उप्र : कतर्निया रेंज में मृत पाया गया बाघ |

उप्र : कतर्निया रेंज में मृत पाया गया बाघ

उप्र : कतर्निया रेंज में मृत पाया गया बाघ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : May 25, 2022/11:26 am IST

बहराइच (उत्तर प्रदेश), 24 मई (भाषा) बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्निया रेंज में एक बाघ मृत पाया गया है।

प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को वन विभाग के अधिकारियों ने गश्त के दौरान कतर्निया रेंज में वन मार्ग के किनारे मोड़ पर एक वयस्क बाघ को मृत पाया।

उन्होंने बताया कि मरने वाले बाघ की उम्र प्रथम दृष्टया करीब पांच वर्ष बतायी जाती है। बाघ के सभी अंग सुरक्षित हैं। बाघ की गर्दन के पास छाती में कांटे वाले वन्यजीव सेही के कांटे धंसे हुए मिले हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघ ने सेही के शिकार की कोशिश की होगी तभी संघर्ष के दौरान शरीर में उसके कांटे धंसने से बाघ की मौत हुई होगी। फिलहाल पोस्टमार्टम और विशेषज्ञों द्वारा जांच के बगैर कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

बधावन ने बताया कि राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण अभिकरण द्वारा जारी नियमों के अनुसार, पशु चिकित्सकों का एक पैनल वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को मृत बाघ का पोस्टमार्टम करेगा। पोस्टमार्टम के बाद बाघ की मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।

पिछले एक माह से कम समय के दौरान जिले में अलग—अलग घटनाओं में दो तेंदुओं की भी मौत हुई है।

भाषा सं. सलीम मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers