What prompted the government to withdraw agricultural laws is not clear: Mishra

राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद कृषि कानूनों को फिर से किया जा सकता है बहाल! बसपा नेता ने जताई आशंका

उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के बाद इन्हें फिर से पेश किया जाएगा।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : November 20, 2021/1:04 am IST

मथुरा। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता सतीश मिश्रा ने केंद्र के कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले के बारे में आशंका व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि केंद्र सरकार इन्हें वापस क्यों ले रही है। उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के बाद इन्हें फिर से पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : मदकूद्वीप में धर्मांतरण करने वालों पर जमकर बरसे RSS चीफ मोहन भागवत, चेतावनी देते हुए कही ये बात

उन्होंने निर्णय में देरी पर भी सवाल उठाया और कहा कि केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान लगभग 800 किसान मारे गए हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग की।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने की दिशा में लिए कई बड़े फैसले, जानिए पूरी डिटेल

मिश्रा ने कहा कि सरकार को इन काले कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर किया गया है, लेकिन इन्हें वापस लेने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है।

बसपा नेता ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि चुनाव के कारण कानूनों को वापस ले लिया गया है या सरकार चुनाव के बाद उन्हें फिर से लागू करेगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने पहले कानून वापस ले लिया होता तो किसानों की जान बचाई जा सकती थी।

यह भी पढ़ें : रोहित-राहुल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, हासिल की 2-0 की अजेय बढ़त

 

 
Flowers