पूरा देश कह रहा भाजपा-राजग का तीसरा कार्यकाल और दमदार होगा : नरेन्द्र मोदी |

पूरा देश कह रहा भाजपा-राजग का तीसरा कार्यकाल और दमदार होगा : नरेन्द्र मोदी

पूरा देश कह रहा भाजपा-राजग का तीसरा कार्यकाल और दमदार होगा : नरेन्द्र मोदी

:   Modified Date:  May 16, 2024 / 05:25 PM IST, Published Date : May 16, 2024/5:25 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

प्रतापगढ़ (उप्र) 16 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि पूरा देश कह रहा है कि इस सरकार (भाजपा -राजग) का तीसरा कार्यकाल और दमदार होगा।

प्रधानमंत्री ने यहां राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ के मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ” ‘इंडी’ गठबंधन वाले देश से भाजपा-राजग की स्थिर सरकार हटाना चाहते हैं और इनके पास सरकार चलाने का फार्मूला है कि वे पांच साल में पांच दलों के पांच ‘पीएम’ (प्रधानमंत्री) बनाएंगे।”

मोदी ने कहा , ”यानी हर साल एक नया ‘पीएम’। ये चाहते हैं कि भानुमती का कुनबा जोड़ने वालों को लूट का बराबर मौका मिले।”

मोदी ने सवाल उठाया, ”क्या आपको पांच साल में पांच ‘पीएम’ मंजूर है? क्या पांच ‘पीएम’ देश को चला सकते हैं? क्‍या वे देश को बर्बाद नहीं करेंगे?”

उन्होंने दावा किया, ” ‘इंडी’ गठबंधन में वही लोग हैं जो सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं। इनका एजेंडा क्‍या है, ये कह रहे कि कश्‍मीर में अनुच्छेद 370 बहाल कर देंगे। मोदी ने जो सीएए कानून बनाया है, उसको वे रद्द कर देंगे।”

मोदी ने प्रतापगढ़ की भौगोलिक परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा, ”यहां एक तरफ अयोध्‍या है, एक तरफ काशी और एक तरफ प्रयागराज है, यानी प्रतापगढ़ के आशीर्वाद में सब तीर्थों के आशीर्वाद शामिल हैं।”

उन्होंने कहा,‘‘ प्रतापगढ़ के नाम में ही प्रताप ही प्रताप है। यह वीरों और बलिदानियों की धरती है।”

मोदी ने नारेबाजी कर रही उत्साहित भीड़ से पूछा , ”आज जब भारत का प्रताप दुनिया देख रही है। दुनिया में भारत का डंका बजता है। भारत जी-20 का आयोजन बड़ी सफलता से करवाता है। भारत अपने तिरंगे की छाप चंद्रमा पर छोड़ता है तो क्या इन सफलताओं से आपको गर्व नहीं होता है।”

मोदी ने कहा, ”क्या 10 साल पहले आप ऐसी सफलता की कल्पना कर सकते थे। तब हजारों करोड़ के घोटाले के सिवाय ऐसी कोई खबर आती थी क्‍या।”

उन्होंने भीड़ से पूछा,‘‘ 10 साल पहले जो असंभव था, वह कैसे संभव हुआ। बदलाव कैसे आया। ”

भीड़ द्वारा मोदी का नाम लेने पर उन्होंने कहा, ”आपका जवाब पूरी तरह गलत है। ये बदलाव ये सफलता मोदी के कारण नहीं, आपके वोट के कारण हुआ।”

उन्होंने कहा, ”ये आपके वोट की ताकत है कि दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है।”

प्रतापगढ़ में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।

भाषा आनन्द

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers