भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने कमलनाथ के घर में उनके सहायक से पूछताछ की |

भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने कमलनाथ के घर में उनके सहायक से पूछताछ की

भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने कमलनाथ के घर में उनके सहायक से पूछताछ की

:   Modified Date:  April 15, 2024 / 05:38 PM IST, Published Date : April 15, 2024/5:38 pm IST

छिंदवाड़ा (मप्र), 15 अप्रैल (भाषा) मध्य पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसने भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू की शिकायत पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के छिंदवाड़ा स्थित घर में उनके एक सहयोगी से पूछताछ की है।

कोतवाली थाने के निरीक्षक उमेश गोल्हानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि साहू ने शिकायत की है कि कमलनाथ के सहयोगी आर के मिगलानी ने उनका एक आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित किया था।

गोल्हानी ने कहा, ‘हमने पूछताछ की। जांच जारी है। अधिक जानकारी बाद में मीडिया के साथ साझा की जाएगी।’

साहू की शिकायत को पूरी तरह से झूठ बताते हुए मिगलानी ने कहा, ‘मुझसे पुलिस ने पूछताछ नहीं की। मुझे नोटिस दिया गया। मैंने उनसे कहा कि मैं चुनाव के बाद इसका जवाब दूंगा।’

इस घटना के बाद कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ क्षेत्र में अपना दौरा रद्द कर शिकारपुर स्थित अपने आवास पर वापस आ गए। नकुलनाथ छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद हैं और उन्हें कांग्रेस ने फिर से उम्मीदवार बनाया है।

छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ है और 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में भाजपा यही एकमात्र सीट जीतने में असफल रही थी। इस बार इस सीट पर 19 अप्रैल को मतदान है।

भाषा सं दिमो राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)