ईरान में अलगाववादियों के हमले में रिवॉल्यूशनरी गार्ड के चार कर्मियों सहित 19 लोगों की मौत |

ईरान में अलगाववादियों के हमले में रिवॉल्यूशनरी गार्ड के चार कर्मियों सहित 19 लोगों की मौत

ईरान में अलगाववादियों के हमले में रिवॉल्यूशनरी गार्ड के चार कर्मियों सहित 19 लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : October 1, 2022/7:07 pm IST

दुबई, एक अक्टूबर (एपी) ईरान के एक दक्षिण-पूर्वी शहर में एक पुलिस थाने पर सशस्त्र अलगाववादियों द्वारा किए गए हमले में देश के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड के चार सदस्यों सहित 19 लोग मारे गए।

देश की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने शनिवार को कहा कि हमला शुक्रवार को हुआ। इसने कहा कि हमलावर ज़ाहेदान शहर में एक मस्जिद के पास नमाज़ियों के बीच छिप गए और पास के थाने पर हमला कर दिया।

इरना ने प्रांतीय गवर्नर हुसैन मोदरेसी के हवाले से कहा कि हमले में 19 लोग मारे गए। इसने कहा कि इस दौरान स्वयंसेवक बासीजी बल के कर्मियों सहित 32 गार्ड सदस्य घायल हो गए।

यह तत्काल स्पष्ट नहीं है कि हमला एक युवा ईरानी महिला की पुलिस हिरासत में मौत के बाद ईरान में हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों से संबंधित है या नहीं।

ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा से लगते हैं, जहां जातीय बलूच अलगाववादी सुरक्षाबलों पर हमले करते रहे हैं। हालांकि, तस्नीम समाचार प्रतिष्ठान की शनिवार की रिपोर्ट में हमले में शामिल समूह की पहचान के बारे में कुछ नहीं कहा गया।

तस्नीम और अन्य सरकारी समाचार प्रतिष्ठानों ने कहा कि रिवॉल्यूशनरी गार्ड के खुफिया विभाग के प्रमुख सैयद अली मूसावी को हमले के दौरान गोली मार दी गई, जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया।

ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड के सदस्यों का देश भर के पुलिस थानों में उपस्थित रहना कोई असामान्य बात नहीं है।

एपी नेत्रपाल दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers