स्पेन में बार्सीलोना के एक हवाई अड्डे पर फंसे शरण लेने के इच्छुक 39 फलस्तीनी |

स्पेन में बार्सीलोना के एक हवाई अड्डे पर फंसे शरण लेने के इच्छुक 39 फलस्तीनी

स्पेन में बार्सीलोना के एक हवाई अड्डे पर फंसे शरण लेने के इच्छुक 39 फलस्तीनी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : November 19, 2021/10:27 pm IST

मैड्रिड, 19 नवंबर (एपी) काहिरा से दक्षिण अमेरिका के लिए रवाना हुए 39 फलस्तीनी शरणार्थी बार्सीलोना के एक हवाई अड्डे पर पिछले पांच दिनों से स्पेन में शरण पाने के अनुरोध के साथ इंतजार कर रहे हैं। वे बार्सीलोना में विमान के ठहरने पर उतरे थे। स्पेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

स्पेन के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस उस विशेष उड़ान की जांच कर रही है, जो सोमवार को (इन लोगों को लेकर) बार्सीलोना पहुंची थी।

काहिरा से रवाना हुई उड़ान का गंतव्य इक्वाडोर की राजधानी क्विटो था तथा उसके लिए स्पेन के दूसरे सबसे बड़े शहर बार्सीलोना और कोलंबिया का बोगोटा ठहराव स्थल थे।

स्पेन के कातालूनिया में स्पेन सरकार के प्रतिनिधिमंडल की प्रवक्ता ने बताया कि ये फलस्तीनी सोमवार को अल प्रैट हवाई (बार्सीलोना में हवाई अड्डा) पर उतरे थे और फिर उन्होंने आगे की निर्धारित यात्रा के लिए विमान में सवार होने से इनकार कर दिया।

प्रवक्ता ने कहा कि तब वे से हवाई अड्डे पर पुलिस केंद्र में हैं और उन्हें भोजन एवं अन्य सहायता उपलबध करायी जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि प्रशासन शरण देने के उनके अनुरोध पर गौर कर रहा है तथा इस समूह के लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया है और वे ‘‘अपनी यात्रा जारी रखने के लिए स्वतंत्र’’ हैं ।

एपी

राजकुमार दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)