निकारागुआ में 6.7 तीव्रता का भूकंप आया |

निकारागुआ में 6.7 तीव्रता का भूकंप आया

निकारागुआ में 6.7 तीव्रता का भूकंप आया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : April 21, 2022/7:26 pm IST

मेक्सिको सिटी, 21 अप्रैल (एपी) निकारागुआ के प्रशांत तट पर 6.7 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, देश की राष्ट्रीय आपदा रोकथाम एजेंसी ने भूकंप से किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं दी।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप तटीय शहर मसाचापा के पश्चिम दक्षिण-पश्चिम में लगभग 58 किलोमीटर की दूरी पर आया जो राजधानी मानागुआ के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है।

भूकंप बुधवार को स्थानीय समयानुसार देर रात करीब एक बजकर 42 मिनट पर आया। उपराष्ट्रपति रोसारियो मुरिलो ने कहा कि भूकंप समुद्री तट पर महसूस किया गया और अधिकारी किसी भी तरह के नुकसान की सूचना पर नजर रख रहे हैं।

एपी सुरभि अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers