इजराइली सैनिकों की गोलीबारी में फलस्तीन के एक किशोर की मौत |

इजराइली सैनिकों की गोलीबारी में फलस्तीन के एक किशोर की मौत

इजराइली सैनिकों की गोलीबारी में फलस्तीन के एक किशोर की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : May 21, 2022/9:41 am IST

यरूशलम, 21 मई (एपी) इजराइल के सैनिकों ने वेस्ट बैंक में फलस्तीन के एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय और स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। वहीं, इजराइल की सेना ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

इजराइल के सैनिकों ने वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में पिछले कुछ माह से रात के वक्त छापे मारने शुरू किए हैं।

फलस्तीन के स्वास्थ मंत्रालय ने मारे गए किशोर की शिनाख्त अमजद अल-फय्याद (17) के तौर पर की है। मंत्रालय ने बताया कि इजराइल की गोलीबारी में एक अन्य किशोर घायल हुआ है और 18 वर्षीय उस किशोर की हालत गंभीर है।

स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, इजराइली बलों के आने के बाद जेनिन में शरणार्थी शिविर के बाहर झपड़ें शुरू हो गईं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अल फय्याद को गोली क्यों मारी गई।

इजराइल का कहना है कि वह वांछित आतंकवादियों और इजराइल पर हाल-फिलहाल में हुए घातक हमलों के साजिशकर्ताओं को पकड़ने के लिए ‘‘आतंकवाद रोधी अभियान’’ चला रहा है।

गौरतलब है कि 11 मई को अल जजीरा के लिए काम करने वाली फलस्तीन की वरिष्ठ पत्रकार जेनिन में इजराइली सेना की कार्रवाई की रिपोर्टिंग के दौरान मारी गई थी।

एपी

शोभना पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers