Latest hindi samachar 2021 : संयुक्त रूप से ड्रेन उत्पादन का विरोध किया

अमेरिकी हिंदू संस्था ने पाक, तुर्की व रूस के संयुक्त रूप से ड्रेन उत्पादन का विरोध किया

अमेरिकी हिंदू संस्था ने पाक, तुर्की व रूस के संयुक्त रूप से ड्रेन उत्पादन का विरोध किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : July 27, 2021/10:58 am IST

(ललित के झा)

Latest hindi samachar 2021 : वाशिंगटन, 27 जुलाई (भाषा) अमेरिका में एक हिंदू संगठन ने रूस, पाकिस्तान और तुर्की द्वारा संयुक्त रूप से ड्रोन उत्पादन के फैसले का विरोध किया है और मामले की जांच की अमेरिकी सांसदों की मांग का समर्थन किया है।

Latest hindi samachar 2021  : पिछले हफ्ते, डेविड सिसिलिन और गस बिलिरकिस समेत सांसदों के एक द्विदलीय समूह ने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मांग की थी कि कॉकेशिया, दक्षिण एशिया, पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र और दुनिया भर के अन्य क्षेत्रों में अंकारा के ड्रोन कार्यक्रमों की अस्थिरकारी भूमिका की आधिकारिक जांच के लंबित रहने तक तुर्की को अमेरिकी ड्रोन प्रौद्योगिकी का निर्यात लाइसेंस निलंबित कर दिया जाए।

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने सोमवार को एक बयान में कांग्रेस सदस्यों की जांच की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि तुर्की-पाकिस्तान-रूस द्वारा संयुक्त रूप से लड़ाकू मानव रहित वाहन (यूएवी) उत्पादन करने से दुनिया भर के लोकतंत्रों को चिंतित होना चाहिए और 26-27 जून को कश्मीर में हुए ड्रोन हमलों को उन चुनौतियों की याद दिलानी चाहिए जिनका सामना अमेरिका का सहयोगी भारत करता है।

ALSO READ –

एचएएफ के सार्वजनिक नीति के निदेशक तनियल कौशाकजियान ने कहा, “उत्तर अफ्रीका, पश्चिम एशिया, दक्षिण कॉकेशिया और दक्षिण एशिया तक तुर्की की तेजी से अस्थिर करने वाली भूमिका अमेरिका, हमारे हितों और हमारे सहयोगियों और भारत जैसे रणनीतिक भागीदारों के लिए एक स्पष्ट और प्रत्यक्ष खतरा है।” उन्होंने कहा कि तुर्की के लड़ाकू यूएवी के साथ-साथ कश्मीर में मौजूदा जिहादी ताकतें भारत के लिए एक वास्तविक खतरा बन सकती हैं।

पिछले हफ्ते, अमेरिकी सांसदों के एक द्विदलीय समूह ने कहा था, ‘‘ तुर्की ने पोलैंड और पाकिस्तान को ड्रोन बेचने के लिए समझौते किए हैं और रूस और पाकिस्तान के साथ सशस्त्र यूएवी और ड्रोन विरोधी रक्षा प्रणालियों के संयुक्त उत्पादन पर चर्चा कर रहा है।”

भाषा नोमान शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers