म्यांमा में सेना नागरिकों को निशाना बना रही है : प्रत्यक्षदर्शी |

म्यांमा में सेना नागरिकों को निशाना बना रही है : प्रत्यक्षदर्शी

म्यांमा में सेना नागरिकों को निशाना बना रही है : प्रत्यक्षदर्शी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : March 15, 2022/10:32 am IST

बैंकॉक, 15 मार्च (एपी) पूरी दुनिया की निगाहें एक ओर जहां यूक्रेन पर हुए युद्ध पर टिकी हुई हैं, वहीं म्यांमा की सेना हवाई और जमीनी हमले करके बड़े पैमाने पर नागरिकों को निशाना बना रही है।

दक्षिणपूर्वी एशियाई देश में युद्ध क्षेत्र में करीब तीन महीने रहने वाले एक राहत कर्मी ने यह जानकारी दी है।

एक मानवीय सहायता संगठन ‘फ्री बर्मा रेंजर्स’ के निदेशक डेविड इयुबैंक ने कहा कि सेना के विमान और हेलीकॉप्टर पूर्व म्यांमा के इलाकों में लगातार हमले कर रहे हैं, जहां नागरिकों को चिकित्सीय और खाद्य सहायता मुहैया करा रहे वह और उनके स्वयंसेवी संघर्ष में फंस गए थे।

उन्होंने बताया कि जमीन पर भी सैनिक अंधाधुंध गोलाबारी कर रहे हैं, जिससे हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं।

इयुबैंक ने बताया कि यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से म्यांमा में संभवत: सबसे भयानक लड़ाई है।

गौरतलब है कि म्यांमा की सेना ने पिछले साल लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित आंग सान सू ची की सरकार को बेदखल कर सत्ता पर कब्जा जमाया था।

सरकारी ‘म्यांमा एलिन डेली’ अखबार में 24 फरवरी को प्रकाशित एक खबर में सेना ने कारेन्नी प्रांत की राजधानी लोइकाव के समीप ‘‘आतंकवादी समूहों’’ का सफाया करने के लिए हवाई हमले और भारी गोलाबारी करने की बात स्वीकार की थी।

एपी गोला सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)