जरदारी के राष्ट्रपति बनने के बाद खाली हुई संसदीय सीट पर आसिफा निर्वाचित हुईं |

जरदारी के राष्ट्रपति बनने के बाद खाली हुई संसदीय सीट पर आसिफा निर्वाचित हुईं

जरदारी के राष्ट्रपति बनने के बाद खाली हुई संसदीय सीट पर आसिफा निर्वाचित हुईं

:   Modified Date:  March 30, 2024 / 12:35 AM IST, Published Date : March 30, 2024/12:35 am IST

इस्लामाबाद, 29 मार्च (भाषा) पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की छोटी बेटी आसिफा भुट्टो जरदारी शुक्रवार को निर्विरोध संसद सदस्य निर्वाचित हुईं।

आसिफा ने सिंध प्रांत के शहीद बेनजीराबाद इलाके की एनए-207 सीट के लिए हुए उपचुनाव में भाग लिया था। यह सीट आसिफा के पिता आसिफ अली जरदारी के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद खाली हुई थी।

क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार तीन उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद आसिफा निर्विरोध निर्वाचित हो गईं।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)