रूस में तेज हवाओं के कारण स्कूल की छत उड़ने से कम से कम 12 छात्र घायल |

रूस में तेज हवाओं के कारण स्कूल की छत उड़ने से कम से कम 12 छात्र घायल

रूस में तेज हवाओं के कारण स्कूल की छत उड़ने से कम से कम 12 छात्र घायल

:   Modified Date:  May 25, 2024 / 08:06 PM IST, Published Date : May 25, 2024/8:06 pm IST

मॉस्को, 25 मई (एपी) रूस के क्रासनोडार क्षेत्र में तेज हवाओं के कारण एक स्कूल की छत उड़ने से कम से कम 12 छात्र घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रूसी सरकारी समाचार एजेंसी रिया नोवोस्ती ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को आंधी के कारण तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई थी।

क्रासनोडार में क्षेत्रीय अभियोजक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि तेज हवाओं से छत उड़ गई, जिसके चलते छात्र घायल हो गए।

बयान में कहा गया है कि मामले की जांच का आदेश दिया गया है।

एपी जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)