बाइडन और ट्रंप ने इंडियाना प्राइमरी चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी की ओर से जीत हासिल की |

बाइडन और ट्रंप ने इंडियाना प्राइमरी चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी की ओर से जीत हासिल की

बाइडन और ट्रंप ने इंडियाना प्राइमरी चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी की ओर से जीत हासिल की

:   Modified Date:  May 8, 2024 / 12:09 PM IST, Published Date : May 8, 2024/12:09 pm IST

वाशिंगटन, आठ मई (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले इंडियाना राज्य में हुए प्राइमरी चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी की ओर से जीत हासिल की है।

बाइडन डेमोक्रेटिक पार्टी के जबकि ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं।

अमेरिकी मीडिया में आई खबरों के अनुसार, मंगलवार को मिली इस जीत के साथ ही ट्रंप को 58 और ‘डेलिगेट्स’ (मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले पार्टी के सदस्य) के वोट मिले हैं। हालांकि वह पहले ही रिपलब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार हैं।

ट्रंप (77) इंडियाना चुनाव में रिपलब्लिकन पार्टी की ओर से एकमात्र उम्मीदवार थे।

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवार बाइडन (81) ने इंडियाना में सभी 79 ‘डेलीगेट्स’ के वोट हासिल किए हैं।

अमेरिका में पांच नवंबर को चुनाव होने हैं। देश में 1912 के बाद पहली बार मौजूदा राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति के बीच मुकाबला होगा।

एनबीसी शिकागो की खबर के अनुसार, साल 1912 में तत्कालीन राष्ट्रपति विलियम होवार्ड टाफ्ट रिपल्ब्लिकन पार्टी के जबकि पूर्व राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट प्रोग्रेसिव पार्टी के उम्मीदवार थे। हालांकि न्यूजर्सी के गवर्नर और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार वूड्रो विल्सन ने इस चुनाव में जीत हासिल की थी।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)