बाइडन ने वैश्विक कोविड-19 महामारी में मदद का वचन दिया | Biden pledges help in global Covid-19 epidemic

बाइडन ने वैश्विक कोविड-19 महामारी में मदद का वचन दिया

बाइडन ने वैश्विक कोविड-19 महामारी में मदद का वचन दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : June 13, 2021/3:12 pm IST

न्यूक्वे (इंग्लैंड), 13 जून (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि कोविड-19 महामारी से दुनिया की लड़ाई में मदद ‘‘लगातार एवं लंबे समय तक चलने वाली परियोजना’ है।

बाइडन ने रविवार को कहा कि जी-7 समूह के शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए नेताओं के बीच ‘ स्पष्ट रूप से सहमति’ है कि टीके की खुराक दान करने की उनकी प्रतिबद्धता खत्म नहीं होगी।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस सम्मेलन की मेजबानी की और रविवार को जी-7 समूह ने गरीब देशों को कोविड-19 टीके की एक अरब खुराक दान करने का वचन दिया।

इनमें से बाइडन आधी खुराक के लिए जिम्मेदार हैं यानी अमेरिका 50 करोड़ खुराक दान करेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका एक अरब या इससे अधिक खुराक भी दान कर सकता है।

एपी धीरज नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers