वीजा घोटाले के मामले में ब्रिटिश एयरवेज का सुपरवाइजर भारत में फरार : रिपोर्ट |

वीजा घोटाले के मामले में ब्रिटिश एयरवेज का सुपरवाइजर भारत में फरार : रिपोर्ट

वीजा घोटाले के मामले में ब्रिटिश एयरवेज का सुपरवाइजर भारत में फरार : रिपोर्ट

:   Modified Date:  February 27, 2024 / 08:45 PM IST, Published Date : February 27, 2024/8:45 pm IST

लंदन, 27 फरवरी (भाषा) ब्रिटिश पुलिस अपने भारतीय समकक्षों के साथ मिलकर ‘ब्रिटिश एयरवेज’ के उस पर्यवेक्षक का पता लगाने में जुटी है, जो 30 लाख पाउंड के कथित वीजा घोटाले में अपनी भूमिका सामने आने के बाद भारत में फरार है। ब्रिटिश मीडिया में मंगलवार को प्रकाशित एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

खबर के मुताबिक, वीजा घोटाले में पांच वर्ष से अधिक समय तक आरोपी की अहम भूमिका थी।

‘द सन’ अखबार की खबर के मुताबिक, 24 वर्षीय संदिग्ध हीथ्रो हवाई अड्डे के टर्मिनल पांच पर कार्यरत था और ऐसा कहा जा रहा है कि आरोपी ब्रिटिश एयरवेज (बीए) नेटवर्क की खामियों का फायदा उठाकर, बिना वीजा के उड़ान भरने वाले यात्रियों से प्रति यात्रा 25 हजार पाउंड की रिश्वत लिया करता था।

ब्रिटिश पुलिस का कहना है कि वह आरोपी का पता लगाने के लिए अपने भारतीय समकक्षों के साथ मिलकर काम कर रही है।

खबर के मुताबिक, आरोपी को छह जनवरी को गिरफ्तार किया गया था लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद वह अपने एक साथी (विमानन कंपनी के कर्मचारी) के साथ लापता हो गया। ऐसा माना जा रहा है कि वह भारत भाग गया है, जहां उसने कथित तौर पर कई संपत्तियां खरीद रखी हैं।

अखबार की खबर के मुताबिक, ”आरोपी ने अस्थायी आगंतुक वीजा पर ब्रिटेन आने वाले यात्रियों, जिनमें से अधिकांश भारतीय थे के लिए दूसरी जगह जाने की व्यवस्था कराई।”

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)