मुस्लिम होने की वजह से बर्खास्त किए जाने के ब्रिटिश सांसद के दावे की जांच के आदेश |

मुस्लिम होने की वजह से बर्खास्त किए जाने के ब्रिटिश सांसद के दावे की जांच के आदेश

मुस्लिम होने की वजह से बर्खास्त किए जाने के ब्रिटिश सांसद के दावे की जांच के आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : January 24, 2022/6:27 pm IST

लंदन, 24 जनवरी (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को पाकिस्तानी मूल की एक सांसद के इस आरोप की कैबिनेट कार्यालय संबंधी आंतरिक जांच का आदेश दिया कि उन्हें उनके मुस्लिम धर्म के कारण मंत्री पद से हटाया गया था।

कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद नुसरत गनी ने ‘संडे टाइम्स’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा था कि फरवरी 2020 में पद फेरबदल संबंधी पार्टी के सचेतकों और पार्टी अनुशासन से जुड़े प्रभारी सांसदों की बैठक में उनके मुस्लिम होने को एक मुद्दे के रूप में उठाया गया था और कहा गया था कि ‘‘मेरा मुस्लिम महिला मंत्री होना सहकर्मियों को असहज कर रहा है।’

पार्टी के मुख्य सचेतक मार्क स्पेंसर ने सप्ताहांत में कहा था कि गनी के आरोप ‘पूरी तरह से झूठे’ हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को पुष्टि की कि जॉनसन ने कैबिनेट कार्यालय से आरोपों की जांच करने को कहा है।

इसके प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जिस समय ये आरोप पहली बार लगाए गए थे, उस समय प्रधानमंत्री ने उनसे (सांसद) कहा था कि वह औपचारिक शिकायत करें, लेकिन उन्होंने यह नहीं किया।’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने अब अधिकारियों से कहा है कि जो हुआ उसके बारे में तथ्यों का पता लगाएं। जैसा कि उन्होंने उस समय कहा था, प्रधानमंत्री ने इन दावों को बहुत गंभीरता से लिया है।’

गनी ने ट्विटर पर एक बयान में जांच का स्वागत किया। उन्होंने रविवार रात प्रधानमंत्री से बात की थी।

सांसद ने कहा, ‘जैसा कि मैंने कल रात प्रधानमंत्री से कहा था, मैं बस इतना चाहती हूं कि इसे गंभीरता से लिया जाए और जांच की जाए। मैं अब ऐसा करने के उनके फैसले का स्वागत करती हूं।’’

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers