सीडीसी ने कोविड-19 रोधी टीके की अतिरिक्त खुराक का किया सर्मथन |

सीडीसी ने कोविड-19 रोधी टीके की अतिरिक्त खुराक का किया सर्मथन

सीडीसी ने कोविड-19 रोधी टीके की अतिरिक्त खुराक का किया सर्मथन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : September 24, 2021/10:49 am IST

वाशिंगटन, 24 सितंबर (एपी) रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (सीडीसी) ने लाखों बुजुर्गों और संक्रमण को लेकर संवेदनशील अन्य लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की अतिरिक्त खुराक (बूस्टर डोज) दिए जाने का बृहस्पतिवार को समर्थन किया। इस कदम से संक्रमण के खिलाफ अमेरिकी टीकाकरण अभियान का नया चरण शुरू होगा।

सीडीसी की निदेशक डॉ. रोशेल वालेन्स्की ने बृहस्पतिवार देर रात सलाहकारों के एक समिति की सिफारिशों पर हस्ताक्षर किए। सलाहकारों का कहना है कि 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों, नर्सिंग होम में रहने वालों और स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना कर रहे 50 से 64 वर्ष की आयु के लोगों को अतिरिक्त खुराक दी जानी चाहिए।

एपी निहारिका पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers