पॉप-रॉक बैंड ‘ट्रेन’ के संस्थापक सदस्य चार्ली कॉलिन नहीं रहे |

पॉप-रॉक बैंड ‘ट्रेन’ के संस्थापक सदस्य चार्ली कॉलिन नहीं रहे

पॉप-रॉक बैंड ‘ट्रेन’ के संस्थापक सदस्य चार्ली कॉलिन नहीं रहे

:   Modified Date:  May 23, 2024 / 06:05 PM IST, Published Date : May 23, 2024/6:05 pm IST

न्यूयॉर्क, 23 मई (एपी)’ड्रॉप्स ऑफ ज्यूपिटर’ और ‘मीट वर्जीनिया’ जैसे हिट गानों के लिए मशहूर अमेरिकी पॉप-रॉक बैंड ‘ट्रेन’ के संस्थापक सदस्य चार्ली कॉलिन अब इस दुनिया में नहीं हैं। पिछले दिनों उनकी मौत हो गई। वह 58 वर्ष के थे।

कॉलिन की बहन कैरोलिन स्टीफंस ने बुधवार को एसोसिएटेड प्रेस को अपने भाई की मौत की पुष्टि की। सेलिब्रिटी वेबसाइट टीएमजेड.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रुसेल्स, बेल्जियम में एक दोस्त के घर पर शॉवर लेने के दौरान फिसलकर गिरने से उनकी मृत्यु हो गई।

कॉलिन कैलिफ़ोर्निया और वर्जीनिया में पले-बढ़े थे और उन्होंने बोस्टन में बर्कली कॉलेज म्यूज़िक से पढ़ाई की थी।

उन्होंने कॉलेज के बाद गिटारवादक जिमी स्टैफ़ोर्ड और गायक रॉब हॉचकिस के साथ एपोस्टल्स नामक समूह में गिटार बजाया। अंततः बैंड बंद हो गया और कॉलिन जिंगल लिखने के लिए एक साल के लिए सिंगापुर चले गए।

मादक द्रव्यों के सेवन के कारण कॉलिन ने 2003 में ट्रेन बैंड को छोड़ दिया था। बुधवार को बैंड ‘ट्रेन’ के आधिकारिक फेसबुक पेज और‘ एक्स ’ कॉलिन को श्रद्धांजलि दी गई।

एपी

नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)