चीन : चाबा तूफान की चपेट में आने से क्रेन डूबी, 27 लोग लापता |

चीन : चाबा तूफान की चपेट में आने से क्रेन डूबी, 27 लोग लापता

चीन : चाबा तूफान की चपेट में आने से क्रेन डूबी, 27 लोग लापता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : July 3, 2022/9:16 pm IST

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, तीन जुलाई (भाषा) दक्षिण चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के तट पर चाबा तूफान की चपेट में आने के बाद एक क्रेन डूब गई और उसमें सवार कम से कम 27 लोगों के लापता होने की सूचना है। प्रांतीय समुद्री खोज एवं बचाव केंद्र ने रविवार को यह जानकारी दी।

बचाव के लिए भेजे गए 38 विमानों ने लापता लोगों की तलाश के लिए 14 चक्कर लगाए हैं।

यांगजियांग शहर के पास चाबा तूफान से बचाव करते समय इसकी लंगर की चेन टूट गई थी और निगरानी प्रणाली के माध्यम से क्रेन को खतरे में पाया गया था।

इसके बाद शनिवार को क्रेन पानी में डूब गई। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बचाव केंद्र के हवाले से कहा कि तीन लोगों को बचाया गया और 27 अन्य पानी में गिर गए और लापता हो गए।

साल के तीसरे तूफान चाबा ने शनिवार को ग्वांगडोंग के माओमिंग शहर के तटीय इलाके में दस्तक दी। हालांकि, लापता लोगों के लिए खोज और बचाव के प्रयास अब भी जारी हैं।

भाषा

फाल्गुनी सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers