चीन के राष्ट्रपति ने पेशावर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की |

चीन के राष्ट्रपति ने पेशावर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की

चीन के राष्ट्रपति ने पेशावर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : March 7, 2022/6:44 pm IST

बीजिंग, सात मार्च (भाषा) चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सोमवार को कहा कि उनका देश आतंकवाद से निपटने, राष्ट्रीय स्थिरता बनाए रखने और अपने नागरिकों की सुरक्षा के पाकिस्तान सरकार के प्रयासों का पुरजोर समर्थन करता है। चिनफिंग ने शुक्रवार को पेशावर में शिया समुदाय की एक मस्जिद पर हुए आत्मघाती हमले के बाद यह बात कही, जिसमें कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने खबर दी है कि राष्ट्रपति शी ने पाकिस्तान के अपने समकक्ष आरिफ अल्वी को शोक संदेश भेजा और कहा कि वह पेशावर में हुए आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं, जिसमें भारी संख्या में लोग हताहत हुए हैं।

‘शिन्हुआ’ ने शी के संदेश का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है, ”शी ने चीन की सरकार और जनता की ओर से मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना और घायलों के प्रति सहानूभूति प्रकट की।”

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)