वेगास में मिला कोरोना वायरस का भारत में पहली बार पहचाना गया स्वरूप | Corona virus found in Vegas identified for the first time in India

वेगास में मिला कोरोना वायरस का भारत में पहली बार पहचाना गया स्वरूप

वेगास में मिला कोरोना वायरस का भारत में पहली बार पहचाना गया स्वरूप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : May 13, 2021/4:05 am IST

लास वेगास (अमेरिका), 13 मई (एपी) लास वेगास इलाका नेवाडा के उन स्थानों में शामिल हो गया है जहां अधिकारियों को कोरोना वायरस के उस स्वरूप के मामलों का पता चला है जो पहली बार भारत में मिला था।

दक्षिणी नेवाडा स्वास्थ्य जिले की ओर से मंगलवार को बताया कि एक युवती जिसका हाल का यात्रा इतिहास नहीं है और उसे टीका नहीं लगा हुआ है, उसमें वायरस के उप प्रकार की पुष्टि हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है।

जिला प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि फिलहाल कोई अतिरिक्त मामले नहीं मिले हैं।

वायरस के इस प्रकार के आठ अन्य मामले पहले उत्तरी नेवाडा में मिले थे जिनमें से चार मामलों की पुष्टि रेनो इलाके में पिछले हफ्ते हुई थी।

एपी

नेहा मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers