डेनिश प्रधानमंत्री ने गैस रिसाव को ‘जानबूझकर किया कृत्य’ बताया |

डेनिश प्रधानमंत्री ने गैस रिसाव को ‘जानबूझकर किया कृत्य’ बताया

डेनिश प्रधानमंत्री ने गैस रिसाव को ‘जानबूझकर किया कृत्य’ बताया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : September 28, 2022/12:32 am IST

वारसॉ, 27 सितंबर (एपी) डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेत्ते फ्रेडरिक्सन ने कहा कि उनकी सरकार का मानना है कि बाल्टिक सागर में डेनिश द्वीप पर गैस पाइपलाइन में रिसाव ‘‘जानबूझकर किया गया कृत्य’’ है।

यह पूछने पर कि क्या यह डेनमार्क पर हमला है, इस पर प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कहा कि रिसाव अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में हुआ है इसलिए ‘‘इसका जवाब न है।’’

गौरतलब है कि बाल्टिक सागर के नीचे रूसी गैस पाइपलाइन में असामान्य रिसाव का पता चलने से पहले विस्फोट हुए थे।

पोलैंड और डेनमार्क के नेताओं और विशेषज्ञों ने रूस से बाल्टिक सागर होते हुए जर्मनी पहुंचने वाली प्राकृतिक गैस की दो पाइपलाइन में हुए असामान्य रिसाव को लेकर इनके साथ छेड़छाड़ किए जाने की आशंका जतायी है।

एपी

गोला सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers