ठाणे में वाणिज्यिक परिसर में लगी आग, कोई हताहत नहीं |

ठाणे में वाणिज्यिक परिसर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

ठाणे में वाणिज्यिक परिसर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : May 23, 2022/10:52 am IST

ठाणे, 23 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक वाणिज्यिक परिसर में भीषण आग लगने से चार गोदाम और एक मोटरसाइकिल शोरूम जलकर खाक हो गए। निकाय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि यहां कोठारी परिसर में रविवार रात करीब 11.45 बजे आग लगी, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

सावंत के मुताबिक, आग सबसे पहले एक गोदाम से शुरू हुई और तेजी से तीन अन्य गोदामों में फैल गई, जहां स्टेशनरी का सामान, खाने-पीने की चीजें और सफाई संबंधी सामग्री रखी गई थी।

उन्होंने बताया कि स्थानीय दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर रविवार देर रात करीब पौने तीन बजे काबू पा लिया गया।

सावंत के अनुसार, एक घंटे के भीतर इसी परिसर में एक मोटरबाइक शोरूम में आग लग गई, जिसे पर सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

भाषा सिम्मी पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)