Famous Actor Johnny Vector shot dead in Front of Bar

Famous Actor Murder : मशहूर एक्टर की हत्या, बार के सामने बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, इन फिल्मों में कर चुके थे काम

मशहूर एक्टर की हत्या, बार के सामने बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, Famous actor Johnny Vector shot dead in front of bar

Edited By :   Modified Date:  May 27, 2024 / 04:35 PM IST, Published Date : May 27, 2024/4:06 pm IST

लॉस एंजिलिसः Famous Actor Johnny Vector Murder हॉलीवुड इंडस्ट्री व प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक ‘जनरल हॉस्पिटल’ के पूर्व अभिनेता जॉनी वेक्टर की लॉस एंजिलिस में गोली लगने से मौत हो गई। उनके परिवार ने रविवार को यह जानकारी दी। परिजनों के मुताबिक, जब वेक्टर ने उनकी कार से कैटेलिटिक कनवर्टर चुरा रहे तीन चोरों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने उनपर गोलियां बरसा दीं।

Read More : लोकसभा चुनाव के बीच बड़ा झटका, दिग्गज विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, HC के आदेश के बाद हुआ एक्शन 

Famous Actor Johnny Vector Murder लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग के अनुसार, शनिवार को दोपहर तीन बजे यह घटना हुई थी। उनकी मां स्कारलेट वेक्टर ने बताया कि उनका 37 वर्षीय बेटा छत पर बने बार में काम कर रहा था। तभी उसने देखा कि कुछ चोर उसकी कार से कुछ सामान चुराने की कोशिश कर रहे हैं जिसके बाद वह अपने सहकर्मी के साथ चोरों को पकड़ने के लिए गया। उनकी मां ने बताया कि नकाबपोश संदिग्धों ने उसपर गोलियां बरसा दीं। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

Read More : Lok Sabha Election 2024 : पटना में महागठबंधन की चुनावी सभा में टला हादसा..! राहुल गांधी के पहुंचते ही टूट गया मंच, बाल-बाल बचे कांग्रेस नेता.. 

उसने बताया कि वेक्टर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया। वेक्टर के एजेंट डेविड शॉल ने कहा कि अभिनेता ‘उन सभी लोगों के लिए एक वास्तविक नैतिक उदाहरण थे जो उन्हें जानते थे।’ वेक्टर ने 2020 से 2022 तक एबीसी सोप ओपेरा में ब्रैंडो कॉर्बिन की भूमिका निभाई। उन्होंने ‘स्टेशन 19’, ‘एनसीआईएस’, ‘वेस्टवर्ल्ड’ और वीडियो गेम ‘कॉल ऑफ ड्यूटी: वैनगार्ड’ सहित कई फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों में काम किया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp