सोने की तस्करी के मामले में नेपाल पुलिस ने चीनी और भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया |

सोने की तस्करी के मामले में नेपाल पुलिस ने चीनी और भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया

सोने की तस्करी के मामले में नेपाल पुलिस ने चीनी और भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया

:   Modified Date:  June 17, 2024 / 06:41 PM IST, Published Date : June 17, 2024/6:41 pm IST

शिरीष बी प्रधान

काठमांडू, 17 जून (भाषा) नेपाल पुलिस ने सोने की तस्करी से संबंधित दो अलग-अलग मामलों में राजधानी के भिन्न-भिन्न स्थानों से एक भारतीय एवं एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शेराब ग्याल्मो उर्फ ​​सोनम गुरुंग नामक एक चीनी नागरिक के पास से नेपाल पुलिस के केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीआईबी) ने काठमांडू के बाहरी इलाके बौधा तिंचुली में सोमवार को छह किलो सोना और 48 लाख नेपाली रुपये की नकदी बरामद कर उसे गिरफ्तार किया।

एजेंसी ने उसके पास से तीन मोबाइल फोन और एक नेपाली नागरिकता दस्तावेज भी जब्त किया है।

पुलिस ने बताया कि ग्याल्मो के तार ब्रेक शू में छिपाए गए 60 किलो और 700 ग्राम सोने से जुड़े एक बड़े सोने की तस्करी अभियान से जोड़ा गया है, जिसका जुलाई 2023 में पर्दाफाश किया गया था ।

उन्होंने बताया कि एक अलग घटना में, पुलिस ने शनिवार शाम को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आगमन टर्मिनल पर 43 वर्षीय भारतीय नागरिक नितिन माहेश्वरी के पास से 89 ग्राम सोने बरामद कर उसे गिरफ्तार किया।

माहेश्वरी को थाई एयरलाइंस के जरिए बैंकॉक से आने के बाद सुरक्षा जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया और उसे आगे की जांच के लिए सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है।

भाषा रंजन माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)