फ्रांस के राष्ट्रपति ने न्यू कैलेडोनिया की स्थिति पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई |

फ्रांस के राष्ट्रपति ने न्यू कैलेडोनिया की स्थिति पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई

फ्रांस के राष्ट्रपति ने न्यू कैलेडोनिया की स्थिति पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई

:   Modified Date:  May 15, 2024 / 03:03 PM IST, Published Date : May 15, 2024/3:03 pm IST

पेरिस, 15 मई (भाषा) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने फ्रांसीसी प्रशांत क्षेत्र न्यू कैलेडोनिया के मौजूदा हालात पर चर्चा करने के लिए शीर्ष मंत्रियों की बैठक बुलाई है। मैक्रों के कार्यालय ने यह जानकारी दी।

विशेष रक्षा एवं सुरक्षा परिषद की बैठकों में आमतौर पर मैक्रों और चुनिंदा पदाधिकारी ही भाग लेते हैं, जिसमें प्रधानमंत्री गेब्रियल अटाल और रक्षा, आंतरिक, अर्थव्यवस्था व विदेशी मामलों के मंत्री शामिल हैं।

न्यू कैलेडोनिया में संवैधानिक सुधार को लेकर हुई हिंसा के बीच बुधवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। न्यू कैलेडोनिया में लंबे समय से स्वतंत्रता की मांग उठ रही है।

एपी जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers