हैती के राष्ट्रपति की हत्या के मामले में प्रधानमंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध |

हैती के राष्ट्रपति की हत्या के मामले में प्रधानमंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध

हैती के राष्ट्रपति की हत्या के मामले में प्रधानमंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : September 15, 2021/1:33 am IST

पोर्ट ऑ प्रिंस, 14 सितंबर (एपी) हैती के मुख्य अभियोजक ने मंगलवार को एक न्याययाधीश से राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की हत्या के लिये प्रधानमंत्री एरियल हेनरी के खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने हेनरी के विदेश जाने पर रोक लगाने की अपील की।

पोर्ट ऑ प्रिंस के अभियोजक बेड-फोर्ड क्लाउडे ने मंगलवार को हेनरी से मिलने का अनुरोध किया था। वह पूछना चाहते थे कि मोइसे की हत्या में शामिल एक प्रमुख संदिग्ध ने हत्या के कुछ घंटों के बाद उन्हें दो बार फोन क्यों किया।

क्लाउडे ने कहा, ”हेनरी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिये पर्याप्त सबूत हैं। उनके खिलाफ आरोप तय किये जाने चाहिये।”

एक प्रवक्ता ने कहा कि हेनरी ने इस मामले पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

क्लाउडे ने कहा कि संदिग्ध ने हत्या वाले दिन यानी सात जुलाई को तड़के 4 बजकर 3 मिनट और 4 बजकर 20 मिनट पर हेनरी को फोन किया था।

उन्होंने कहा कि इस बात के भी सबूत हैं कि संदिग्ध जोसेफ बेडियो उस समय मोइसे के घर के आसपास था।

एपी

जोहेब रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers