1985 में विमान अपहरण कांड में शामिल हिज्बुल्ला के आतंकी की मौत |

1985 में विमान अपहरण कांड में शामिल हिज्बुल्ला के आतंकी की मौत

1985 में विमान अपहरण कांड में शामिल हिज्बुल्ला के आतंकी की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : October 9, 2021/7:49 pm IST

बेरूत, नौ अक्टूबर (एपी) विमान अपहरण में भूमिका निभाने के लिए अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की सर्वाधिक वांछित सूची में शामिल हिज्बुल्ला के आतंकी अली अतवा की मौत हो गई है। लेबनान के आतंकी समूह ने शनिवार को यह जानकारी दी। हिज्बुल्ला की ओर से कहा गया कि लगभग 60 वर्षीय अतवा की कैंसर से मौत हो गई।

अतवा ने वर्ष 1985 में दो अन्य साथियों के साथ मिलकर टीडब्ल्यूए की उड़ान 847 को हाईजैक कर लिया था, जिसके बाद उसे 2001 में एफबीआई की ‘10 सबसे वांछित भगोड़ों की सूची’ में शामिल किया गया था। यह वारदात 14 जून को यूनान के एथेंस में शुरू हुई थी और 16 दिन तक चली थी। इस घटना में अमेरिकी नौसेना के एक गोताखोर की मौत हो गई थी।

विमान अपहर्ताओं ने बंधकों को छोड़ने के बदले में इजराइली जेलों में बंद लेबनानी और फलस्तीनी कैदियों को छोड़ने की मांग की थी। एफबीआई ने अतवा के बारे में जानकारी देने वाले को 50 लाख डॉलर इनाम देने की घोषणा की थी। अतवा की मौत के बाद हिज्बुल्ला ने बेरूत में उसे सुपुर्द-ए- खाक किया।

एपी यश नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers