हांगकांग के ध्वज वाली नौका पर युद्घग्रस्त यमन में हमला |

हांगकांग के ध्वज वाली नौका पर युद्घग्रस्त यमन में हमला

हांगकांग के ध्वज वाली नौका पर युद्घग्रस्त यमन में हमला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : May 19, 2022/9:22 pm IST

दुबई,19 मई (भाषा) दुनिय़ाभर में कई प्रतियोगिताओं में जीत हासिल करने वाली हांगकांग के ध्वज वाली एक नौका पर बृहस्पतिवार को यमन के तट पर हमला किया गया। आतंकियों ने चालक दल के सदस्यों को राकेट से दागे गए ग्रेनेड से निशाना बनाया।

ब्रिटिश सेना के यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ग्रुप की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हाल ही में प्रसिद्ध फ्रांसीसी यॉट्समैन फिलिप पौपोन ने लकोटा नाम की इस नौका को खरीदा । होदेदा के तट पर इस नौका को निशाना बनाया गया।

इसने कहा कि घटना की जांच जारी है और विस्तृत जानकारी नहीं दी।

एक समुद्री खुफिया फर्म ड्रायड ग्लोबल ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि हमले की जद में आई नौका लकोटा है। लॉयड्स लिस्ट इंटेलिजेंस ने इसकी पहचान ट्रिमरन या तीन पतवार वाली रेसिंग नौका के रूप में की।

ड्रायड ने कहा कि नौका में सवार लोग अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में थे और सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

भाषा पवनेश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)