इजराइल में भारतीय राजदूत ने ‘इंडियन होस्पाइस’ के निदेशक शेख अंसारी के निधन पर शोक जताया |

इजराइल में भारतीय राजदूत ने ‘इंडियन होस्पाइस’ के निदेशक शेख अंसारी के निधन पर शोक जताया

इजराइल में भारतीय राजदूत ने ‘इंडियन होस्पाइस’ के निदेशक शेख अंसारी के निधन पर शोक जताया

:   Modified Date:  May 28, 2024 / 09:03 PM IST, Published Date : May 28, 2024/9:03 pm IST

यरूशलम, 28 मई (भाषा) इजराइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने यरूशलम में स्थित इंडियन होस्पाइस के निदेशक व संरक्षक और प्रवासी दिवस सम्मान से सम्मानित शेख मुहम्मद मुनीर नजीर हसन अंसारी के निधन पर मंगलवार को शोक व्यक्त किया।

शेख अंसारी (96) का जन्म 1928 में यरूशलम में हुआ था और उनका परिवार उल्लेखनीय स्मारक इंडियन होस्पाइस की देखभाल कर रहा है, जहां पर कहा जाता है कि पंजाब के 12वीं सदी के प्रसिद्ध सूफी संत बाबा फरीद ने 40 दिन तक एकांत में प्रार्थना की थी।

अंसारी का 24 मई को निधन हो गया था।

इजराइल में भारत के दूतावास ने कुछ तस्वीरों के साथ ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “राजदूत संजीव सिंगला ने इंडियन होस्पाइस के निदेशक और संरक्षक शेख मुहम्मद मुनीर नजीर हसन अंसारी के यरूशलम में निधन पर आज गहरी संवेदना व्यक्त की।”

भारत सरकार ने 2011 में शेख अंसारी को प्रवासी दिवस सम्मान से सम्मानित किया था, जो प्रवासी भारतीयों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।

उनके पिता, शेख नज़ीर हसन अंसारी, 1924 में इंडियन होस्पाइस के पहले कार्यवाहक बने और परिवार सौ वर्ष से इसकी देखभाल कर रहा है।

वे उत्तर प्रदेश से यरूशलम आए थे।

भाषा

जोहेब माधव

माधव

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)