कनाडा में भारतीय दंपती, पोते की सड़क हादसे में मौत के मामले में भारतीय मूल का लुटेरा आरोपी: मीडिया |

कनाडा में भारतीय दंपती, पोते की सड़क हादसे में मौत के मामले में भारतीय मूल का लुटेरा आरोपी: मीडिया

कनाडा में भारतीय दंपती, पोते की सड़क हादसे में मौत के मामले में भारतीय मूल का लुटेरा आरोपी: मीडिया

:   Modified Date:  May 9, 2024 / 12:21 PM IST, Published Date : May 9, 2024/12:21 pm IST

टोरंटो, नौ मई (भाषा) कनाडा में हाल में सड़क हादसे में मारे गए एक दंपती और उनके तीन महीने के पोते की मौत का कारण भारतीय मूल का 21 वर्षीय संदिग्ध है जो शराब के दो ठेकों से चोरी करने के बाद गलत दिशा में तेज गति से वाहन चलाकर पुलिस से बचकर भागने की कोशिश कर रहा था। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई।

इस दुर्घटना में चेन्नई के 60 वर्षीय मणिवन्नन श्रीनिवासपिल्लई, 55 वर्षीय महालक्ष्मी अनंतकृष्णन और उनके तीन महीने के पोते आदित्य विवान की मौत हो गई। बच्चे के माता-पिता गोकुलनाथ मणिवन्नन (33) और अश्विता जवाहर (27) इस हादसे में बाल-बाल बच गए।

यह दुर्घटना 29 अप्रैल को ‘हाईवे 401’ पर उस समय हुई जब पुलिस शराब की दुकानों को लूटने के आरोपी गगनदीप सिंह का पीछा कर रही थी।

‘द टोरंटो स्टार’ ने बताया कि सिंह गलत दिशा में तेज गति से ‘यू हॉल’ ट्रक चला रहा था जो एक सेमीट्रेलर ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में सिंह की भी मौके पर ही मौत हो गई।

सिंह के खिलाफ चोरी और लूटपाट के आरोप दर्ज थे। वह जमानत पर रिहा था और उसे 14 मई को अदालत में पेश होना था।

‘कन्जर्वेटिव पार्टी’ के नेता पिएरे पोइलिवरे ने कहा कि यदि जमानत मंजूर करने संबंधी प्रणाली मजबूत होती तो इन मौतों को टाला जा सकता था।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers