न्यूजीलैंड में भारतीय मूल की दुकान पर हमला |

न्यूजीलैंड में भारतीय मूल की दुकान पर हमला

न्यूजीलैंड में भारतीय मूल की दुकान पर हमला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : November 29, 2022/8:42 pm IST

मेलबर्न, 29 नवंबर (भाषा) न्यूज़ीलैंड में एक भारतीय मूल के व्यवसायी की दुकान पर हथियारबंद लुटेरों के एक समूह ने हमला किया और एक कर्मचारी की गर्दन पर चाकू रख दिया।

न्यूज़ीलैंड हेराल्ड अखबार की सोमवार की खबर के अनुसार वेप स्टोर के मालिक सिद्धू नरेश ने कहा कि नॉर्थ आइलैंड के हैमिल्टन स्थित उनकी दुकान को शुक्रवार को चार युवा अपराधियों ने निशाना बनाया। नरेश ने कहा, ‘‘मेरे कर्मचारियों को घुटने के बल बैठने के लिए मजबूर किया गया और उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे आए और सब कुछ तोड़ दिया और वे गल्ले में रखी पूरी नकदी ले गए।’’

उन्होंने कहा कि अपराधियों को रोकने की कोशिश करने वाला एक कूरियर वाला घायल हो गया और कम से कम 4,000 न्यूजीलैंड डॉलर की नकदी लूट ली गई।

भाषा अमित माधव

माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers