बांग्लादेश के लिए भारत के नवनियुक्त उच्चायुक्त कार्यभार संभालने के लिए ढाका पहुंचे |

बांग्लादेश के लिए भारत के नवनियुक्त उच्चायुक्त कार्यभार संभालने के लिए ढाका पहुंचे

बांग्लादेश के लिए भारत के नवनियुक्त उच्चायुक्त कार्यभार संभालने के लिए ढाका पहुंचे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : September 22, 2022/10:07 pm IST

(अनीस-उर-रहमान)

ढाका, 22 सितंबर (भाषा) बांग्लादेश के लिए भारत के नवनियुक्त उच्चायुक्त प्रणय कुमार वर्मा कार्यभार संभालने के लिए यहां पहुंच गए हैं।

राजनयिक प्रोटोकॉल के तहत, 1994 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी वर्मा, राष्ट्रपति एम. अब्दुल हामिद को अपना परिचय पत्र सौंपने के बाद औपचारिक रूप से अपना नया कार्यभार ग्रहण करेंगे।

भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी ने कहा, “वह बुधवार देर रात ढाका पहुंचे।”

ढाका में अपनी नियुक्ति से पहले, वर्मा ने वियतनाम में भारतीय राजदूत के रूप में कार्य किया। इससे पहले उन्होंने हांगकांग, सैन फ्रांसिस्को, बीजिंग, काठमांडू और वाशिंगटन में भारतीय मिशनों में विभिन्न पदों पर काम किया है।

नए उच्चायुक्त ने नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय में पूर्वी एशिया डिवीजन के संयुक्त सचिव के रूप में भी काम किया है।

अकादमिक पृष्ठभूमि से मैकेनिकल इंजीनियर वर्मा परमाणु ऊर्जा विभाग में विदेश संबंधों के संयुक्त सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers