इंडोनेशिया : प्रतिद्वंद्वियों की अपील खारिज होने के बाद प्रबोवो सुबियांतो निर्वाचित राष्ट्रपति घोषित |

इंडोनेशिया : प्रतिद्वंद्वियों की अपील खारिज होने के बाद प्रबोवो सुबियांतो निर्वाचित राष्ट्रपति घोषित

इंडोनेशिया : प्रतिद्वंद्वियों की अपील खारिज होने के बाद प्रबोवो सुबियांतो निर्वाचित राष्ट्रपति घोषित

:   Modified Date:  April 24, 2024 / 04:55 PM IST, Published Date : April 24, 2024/4:55 pm IST

जकार्ता (इंडोनेशिया), 24 अप्रैल (एपी) इंडोनेशियाई निर्वाचन आयोग ने बुधवार को एक समारोह में औपचारिक रूप से प्रबोवो सुबियांतो को निर्वाचित राष्ट्रपति घोषित किया। चुनावों में सुबियांतो की शानदार जीत को चुनौती देते हुए हारे हुए उम्मीदवारों ने देश के उच्चतम न्यायालय में अपील दायर की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया।

शीर्ष अदालत द्वारा अपील खारिज किये जाने के बाद आयोग ने सुबियांतो को राष्ट्रपति घोषित किया।

इंडोनेशिया के मौजूदा रक्षा मंत्री सुबियांतो ने 58.6 प्रतिशत मत या 9.6 करोड़ से अधिक मतपत्रों के साथ चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी, जो अन्य दोनों उम्मीदवारों में से किसी एक को प्राप्त मत की तुलना में दोगुने से भी अधिक हैं।

सुबियांतो के चुनावी प्रतिद्वंद्वियों ने बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी और सरकार के व्यापक हस्तक्षेप का आरोप लगाया।

अधिकारियों ने देश के निर्वाचन आयोग परिसर की ओर जाने वाली सड़कों को बंद कर दिया था। परिसर के आसपास 4,200 से अधिक पुलिसकर्मियों और सैनिकों को तैनात किया गया था।

पूरी बाजू वाली सफेद शर्ट पहने सुबियांतो और निर्वाचित उपराष्ट्रपति जिब्रान राकाबुमिंग राका ने आयोग पहुंचते ही हवा में हाथ हिलाकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया।

सुबियांतो ने कार्यक्रम के दौरान कहा, ”दौड़ खत्म हो चुकी है…सबसे कड़ा चुनाव खत्म हो गया, जहां कभी-कभार गर्मागर्मी भरी बहस हुईं।”

समारोह में सुबियांतो के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी अनीस बासवेदान समेत देश के शीर्ष राजनेता भी शामिल हुए थे।

सुबियांतो ने कहा, ”और अब हमारी जनता की मांग है कि राजनेताओं को साथ मिलकर काम करना चाहिए और लोगों के कल्याण एवं इंडोनेशिया में भ्रष्टाचार और गरीबी को दूर करने के लिए सहयोग करना चाहिए।”

सुबियांतो, जोको विडोडो का स्थान लेंगे और अक्टूबर में पदभार संभालेंगे।

एपी जितेंद्र सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)