इस्लामिक स्टेट समूह ने अफगानिस्तान के बैंक में हुए बम धमाके की जिम्मेदारी ली |

इस्लामिक स्टेट समूह ने अफगानिस्तान के बैंक में हुए बम धमाके की जिम्मेदारी ली

इस्लामिक स्टेट समूह ने अफगानिस्तान के बैंक में हुए बम धमाके की जिम्मेदारी ली

:   Modified Date:  March 22, 2024 / 01:49 PM IST, Published Date : March 22, 2024/1:49 pm IST

इस्लामाबाद, 22 मार्च (एपी) इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह ने दक्षिणी अफगानिस्तान के एक बैंक में हुए बम धमाके की जिम्मेदारी ली है और कहा कि उसने अपना वेतन निकालने के लिए पहुंचे तालिबानियों को निशाना बनाया।

कंधार शहर के एक निजी बैंक में एक शख्स ने बृहस्पतिवार को खुद को बम से उड़ा लिया था जिसमें कम से तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य जख्मी हो गए थे।

सरकार के कंधार सूचना एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख इनामुल्लाह समनगनी ने बताया कि घटना में जान गंवाने वाले और घायल वे लोग थे जो अपना मासिक वेतन निकालने के लिए बैंक पहुंचे थे।

तालिबान के एक प्रमुख विरोधी एवं आईएस समूह के सहयोगी ने बैंक ही नहीं, पूरे अफगानिस्तान में स्कूलों, अस्पतालों, मस्जिदों और शिया क्षेत्रों को निशाना बनाया है।

आतंकवादी समूह ने अपनी समाचार एजेंसी ‘आमाक’ पर बृहस्पतिवार देर रात पोस्ट किए एक बयान में इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उनका आत्मघाती हमलावर बैंक में वेतन निकालने के लिए जुटे तालिबानियों के बीच पहुंचा और फिर खुद को बम से उड़ा लिया।

एपी खारी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)