इजराइली अधिकारियों ने नये मीडिया कानून का हवाला देते हुए समाचार एजेंसी ‘एपी’ के उपकरण जब्त किए |

इजराइली अधिकारियों ने नये मीडिया कानून का हवाला देते हुए समाचार एजेंसी ‘एपी’ के उपकरण जब्त किए

इजराइली अधिकारियों ने नये मीडिया कानून का हवाला देते हुए समाचार एजेंसी ‘एपी’ के उपकरण जब्त किए

:   Modified Date:  May 21, 2024 / 10:14 PM IST, Published Date : May 21, 2024/10:14 pm IST

यरूशलम, 21 मई (एपी) इजराइली अधिकारियों ने मंगलवार को दक्षिणी इजराइल में द एसोसिएटेड प्रेस (एपी) का एक कैमरा और प्रसारण उपकरण जब्त कर लिए तथा समाचार एजेंसी पर आरोप लगाया कि उसने अल जज़ीरा को तस्वीरें प्रदान कर नये मीडिया कानून का उल्लंघन किया है।

एपी ने इजराइल के इस कदम की निंदा की है।

कतर का उपग्रह चैनल उन हजारों ग्राहकों में से एक है जो एपी और अन्य समाचार संस्थानों से ‘लाइव वीडियो’ प्राप्त करते हैं।

समाचार संस्थान में कॉर्पोरेट संचार मामलों के उपाध्यक्ष लॉरेन ईस्टन ने कहा, ‘‘एसोसिएटेड प्रेस गाजा से संबंधित दृश्य दिखाने वाले हमारे लंबे समय से चले आ रहे ‘लाइव फीड’ को बंद करने और एपी के उपकरण जब्त करने की इजराइल सरकार की कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करता है।’’

उन्होंने कहा कि कार्रवाई साक्ष्य पर आधारित नहीं थी, बल्कि यह देश के नये विदेशी प्रसारण कानून का इजराइली सरकार द्वारा दुरुपयोग किए जाने के कारण की गई।

ईस्टन ने कहा, ‘‘हम इजराइली अधिकारियों से हमारे उपकरण वापस करने और हमें सीधा प्रसारण करने देने का अनुरोध करते हैं ताकि हम दुनिया भर के हजारों मीडिया संस्थानों को महत्वपूर्ण फुटेज प्रदान करना जारी रख सकें।’’

इजराइल के संचार मंत्रालय के अधिकारी मंगलवार दोपहर दक्षिणी शहर सदेरोत में उस जगह पर पहुंचे जहां एपी की टीम मौजूद थी। उन्होंने समाचार प्रतिष्ठान के उपकरण जब्त कर लिए।

उन्होंने एपी को संचार मंत्री श्लोमो करही द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेज सौंपा, जिसमें आरोप लगाया गया कि यह देश के विदेशी प्रसारण कानून का उल्लंघन है।

उपकरण जब्त किए जाने से कुछ समय पहले एपी उत्तरी गाजा का सामान्य दृश्य प्रसारित कर रहा था। एपी इज़राइल के सैन्य सेंसरशिप नियमों का अनुपालन करता है, जो सैनिकों की गतिविधियों जैसे विवरणों के प्रसारण पर रोक लगाता है।

एपी नेत्रपाल सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)