पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में तैयार वैश्विक संगीत ट्रैक में शामिल हुई जैन की ‘बारिशें’ |

पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में तैयार वैश्विक संगीत ट्रैक में शामिल हुई जैन की ‘बारिशें’

पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में तैयार वैश्विक संगीत ट्रैक में शामिल हुई जैन की ‘बारिशें’

:   Modified Date:  April 18, 2024 / 09:22 PM IST, Published Date : April 18, 2024/9:22 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 18 अप्रैल (भाषा) गायक-गीतकार अनुव जैन रचित ‘बारिशें’ को ‘साउंड्स राइट’ नामक एक नई वैश्विक संगीत पहल का हिस्सा बनाया गया है, जिसे 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र संग्रहालय में ‘यूएन लाइव’ द्वारा लॉन्च किया गया।

जैन की हिंदी रचना ‘बारिशें’ एक बहुभाषी संगीत का हिस्सा है, जो कोलंबिया, नॉर्वे, वेनेजुएला, केन्या, डेनमार्क, ब्रिटेन, अमेरिका और इंडोनेशिया से प्रकृति की ध्वनि को एक साथ लाने के लिए विश्वव्यापी कलाकारों ने तैयार की है।

इस उपलब्धि पर जैन ने कहा, ‘‘मेरा बहुत सारा संगीत मेरे आसपास की चीजों से प्रेरित है; आकाश, बारिश, पेड़, मेरे कुछ बेहतरीन काम सुंदरता का वर्णन करने के लिए एक रूपक के रूप में ‘प्रकृति’ पर प्रकाश डालते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत उत्साहित हूं कि मुझे ‘साउंड्स राइट’ पहल का हिस्सा बनने का मौका मिला, क्योंकि मुझे वह वापस देने का मौका मिला है जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है, संगीत दिया है और सबसे बढ़कर हम सभी को जीवन दिया है।’’

जैन की ‘बारिशें’ के अलावा, इस संगीत ट्रैक में एली गोल्डिंग के ‘ब्राइटेस्ट ब्लू – नेचर रीमिक्स’ को शामिल किया गया है जिसमें कोलंबिया के हरे-भरे वर्षावनों की ध्वनियों का इस्तेमाल किया गया।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)