न्यायाधीश ने ट्रंप के खिलाफ चुनावी मुकदमा वापस लेने से इनकार किया |

न्यायाधीश ने ट्रंप के खिलाफ चुनावी मुकदमा वापस लेने से इनकार किया

न्यायाधीश ने ट्रंप के खिलाफ चुनावी मुकदमा वापस लेने से इनकार किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : May 14, 2022/2:20 pm IST

न्यूयॉर्क, 14 मई (एपी) कोलोराडो के एक न्यायाधीश ने शुक्रवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव अभियान, उससे जुड़े दो वकीलों और मुट्ठीभर रूढ़िवादी मीडिया संगठनों के खिलाफ एक चुनाव प्रणाली कार्यकर्ता द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे को खारिज करने से इनकार कर दिया।

जिला न्यायाधीश मैरी एवरी मूसा ने 136 पन्नों के अपने फैसले में एरिक कूमर द्वारा दायर मुकदमे को खारिज करने के लिए प्रतिवादियों की ओर से दिए गए विभिन्न तर्कों को ठुकरा दिया। कूमर ने आरोप लगाया है कि उन पर न सिर्फ 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन के पक्ष में मोड़ने की कोशिश करने के बेबुनियाद आरोप लगाए गए, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।

एपी फाल्गुनी मनीषा पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)