अफ्रीका के 80 प्रतिशत क्षेत्र को 2030 तक इंटरनेट की सुविधा प्रदान करना चाहती हैं कमला हैरिस |

अफ्रीका के 80 प्रतिशत क्षेत्र को 2030 तक इंटरनेट की सुविधा प्रदान करना चाहती हैं कमला हैरिस

अफ्रीका के 80 प्रतिशत क्षेत्र को 2030 तक इंटरनेट की सुविधा प्रदान करना चाहती हैं कमला हैरिस

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 05:38 PM IST, Published Date : May 24, 2024/5:38 pm IST

वाशिंगटन, 24 मई (एपी) अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस वर्ष 2030 तक अफ्रीका के 80 प्रतिशत क्षेत्र तक इंटरनेट की सुविधा पहुंचाने के मद्देनजर एक नयी साझेदारी के गठन की घोषणा करने की योजना बना रही हैं।

अफ्रीका में इंटरनेट की पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को की गयी यह घोषणा पिछले साल कमला हैरिस की महाद्वीप की यात्रा के साथ-साथ केन्याई राष्ट्रपति विलियम रूटो की इस सप्ताह की वाशिंगटन यात्रा के क्रम में की गई है।

हैरिस और केन्याई नेता के बीच शुक्रवार को ‘यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स’ में इस बारे में बातचीत होने वाली थी कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी कैसे आर्थिक विकास को बढ़ा सकती है।

‘एसोसिएटेड प्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक अफ्रीका में इंटरनेट की पहुंच बढ़ाने की दिशा में कमला हैरिस की ओर से की जाने वाली पहल का पूर्वावलोकन बताता है कि वह घाना, तंजानिया और जाम्बिया की यात्रा के दौरान डिजिटल नवाचार को बढ़ावा देने के लिए की गई प्रतिबद्धताओं को कैसे पूरा करना चाहती हैं।

अफ्रीका को अपने औद्योगिक और तकनीकी क्षेत्रों के निर्माण के लिए आवश्यक पूंजी प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना पड़ा है।

संयुक्त राष्ट्र ने पिछले साल बताया था कि महाद्वीप में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 2022 में गिरकर 45 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो 2021 में रिकॉर्ड उच्च 80 अरब अमेरिकी डॉलर था।

दुनिया भर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में अफ्रीका की हिस्सेदारी केवल 3.5 प्रतिशत है, भले ही यह वैश्विक आबादी का लगभग 18 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करता है।

एपी रवि कांत रवि कांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)