केन्या का पर्वतरोही नेपाल में माउंट एवरेस्ट पर मृत मिला |

केन्या का पर्वतरोही नेपाल में माउंट एवरेस्ट पर मृत मिला

केन्या का पर्वतरोही नेपाल में माउंट एवरेस्ट पर मृत मिला

:   Modified Date:  May 23, 2024 / 09:45 PM IST, Published Date : May 23, 2024/9:45 pm IST

काठमांडू, 23 मई (एपी) दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत पर चढ़ने का प्रयास कर रहा केन्या का एक पर्वतारोही शिखर के पास मृत मिला। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि चेरुइयोट किरुई नामक पर्वतरोही का शव माउंट एवरेस्ट पर पाया गया है।

उन्होंने बताया कि पर्वत पर स्थित शिविर के एक सरकारी अधिकारी खिम लाल गौतम ने कहा कि ऑक्सीजन का स्तर कम होने के कारण उस ऊंचाई से शव को नीचे लाना मुश्किल होगा।

केन्या के विदेश मंत्रालय के सचिव कोरिर सिंगोई ने कहा कि उन्होंने किरुई के नेपाल जाने से पहले उनसे मुलाकात की थी।

कोरिर सिंगोई ने किरुई को निडर और साहसी बताया।

एपी योगेश रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)