शिरडी के साईबाबा मंदिर में भक्त अब सुबह और देर रात आरती में हो सकेंगे शामिल..मिली इजाजत

शिरडी के साईबाबा मंदिर में भक्त अब सुबह और देर रात आरती में हो सकेंगे शामिल..मिली इजाजत

महाराष्ट्र : साईबाबा मंदिर में भक्तों को सुबह और देर रात आरती में शामिल होने की इजाजत

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : March 1, 2022/4:54 pm IST

शिरडी, एक मार्च (भाषा) शिरडी में साईबाबा मंदिर ट्रस्ट ने मंगलवार से भक्तों को धार्मिक परिसर में सुबह और देर रात की विशेष ‘आरती’ में शामिल होने की अनुमति दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पढ़ें- Russia Ukraine War: खारकीव में जान गंवाने वाले नवीन का वीडियो हो रहा वायरल.. दो दिन पहले लगाई थी गुहार 

ट्रस्ट ने सुबह की ‘काकड़ आरती’ का समय भी सुबह 4.30 बजे से बदलकर सवा पांच बजे और देर रात की ‘शेजारती आरती’ के समय को 10.30 बजे से बदलकर रात 10 बजे कर दिया है।

पढ़ें- समंदर किनारे बिकिनी में रकुल प्रीत सिंह ने ढाया कहर.. बोल्डनेस ने बढ़ाया पानी का तापमान!

श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग्यश्री बानायत ने कहा कि रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कोविड-19 से प्रेरित रात्रि प्रतिबंधों के मद्देनजर, भक्त इन आरती में भाग लेने में सक्षम नहीं थे और उन्होंने मांग की थी कि उन्हें दोनों विशेष प्रार्थना कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति दी जाए।

पढ़ें- जब पिता को खोने के दुख में डूबे होने के बावजूद बल्लेबाजी को उतरे थे 17 वर्ष के कोहली…

उन्होंने कहा कि 2008 तक, सुबह और शाम की आरती का समय क्रमशः सुबह सवा पांच बजे और रात 10 बजे था लेकिन बाद में कुछ कारणों से उन्हें बदल दिया गया था। उन्होंने कहा कि हमने पूर्व के समय को बदल दिया है।

पढ़ें- रूस-यूक्रेन की जंग में एक भारतीय छात्र की मौत, रूसी बमबारी में तोड़ा दम.. इंडियन एंबेसी ने सभी भारतीयों को आज ही यूक्रेन छोड़ने को कहा