ट्रंप से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान अदालत के बाहर आत्मदाह करने वाले व्यक्ति की मौत |

ट्रंप से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान अदालत के बाहर आत्मदाह करने वाले व्यक्ति की मौत

ट्रंप से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान अदालत के बाहर आत्मदाह करने वाले व्यक्ति की मौत

:   Modified Date:  April 20, 2024 / 04:47 PM IST, Published Date : April 20, 2024/4:47 pm IST

न्यूयॉर्क, 20 अप्रैल (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान अदालत के बाहर खुद को आग लगाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

न्यूयॉर्क सिटी पुलिस विभाग ने कहा कि व्यक्ति को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कलेक्ट पॉन्ड पार्क इलाके में पहुंचे व्यक्ति के पास कुछ पर्चे थे। उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने ये पर्चे इधर-उधर फेंके और फिर खुद को आग लगा ली।

पुलिस ने कहा कि कुछ दिन पहले फ्लोरिडा से न्यूयॉर्क आए व्यक्ति ने पार्क में घुसने के लिए सुरक्षा चौकियों पर कोई सेंधमारी नहीं की थी।

अदालत के बाहर स्थित पार्क सोमवार को ट्रंप के खिलाफ मुकदमा शुरू होने के बाद से प्रदर्शनकारियों, पत्रकारों आदि के लिए निर्धारित स्थान रहा है।

एपी

जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)