वैश्विक आतंकी की सूची में मसूद अजहर का नाम! जर्मनी ने की पहल | Masood Azhar's name in the list of global terrorists in the European Union!Germany initiatives

वैश्विक आतंकी की सूची में मसूद अजहर का नाम! जर्मनी ने की पहल

वैश्विक आतंकी की सूची में मसूद अजहर का नाम! जर्मनी ने की पहल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : March 20, 2019/6:25 am IST

नई दिल्ली। यूरोपीय यूनियन में वैश्विक आतंकी की सूची में मसूद अजहर को शामिल करने के लिए जर्मनी ने पहल की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जर्मनी ने मसूद अजहर को यूरोपीय यूनियन में ग्लोबल आतंकी की लिस्ट में डालने के लिए कई अन्य राष्ट्रों से संपर्क किया है।

ये भी पढ़ें:एक गांव ऐसा भी जहां डेढ़ सौ बरस से नहीं खेली गई होली, जानिए माजरा

अगर जर्मनी की पहल कामयाब होती है तो यूरोपीय यूनियन में शामिल 28 देशों में उसकी संपत्ति जब्त हो जाएगी और वो उन देशों की यात्रा भी नहीं कर पाएगा। बता दें, कि इससे पहले यूएन में अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित कराने की पहल को चीन ने खारिज कर दिया था।

ये भी पढ़ें:Election 2019: टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस की तीन दिवसीय बैठक आज से 

गौरतलब है कि, पुलवामा आतंकी हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने हवाई हमले से आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। जिसके बाद से भारत आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई रहा है। वहीं भारत के साथ कई देश आतंकियों के खिलाफ खड़े हुए हैं।