मंकीपॉक्स के मामलों में कमी आने के संकेत : ब्रिटेन |

मंकीपॉक्स के मामलों में कमी आने के संकेत : ब्रिटेन

मंकीपॉक्स के मामलों में कमी आने के संकेत : ब्रिटेन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : August 15, 2022/8:48 pm IST

लंदन, 15 अगस्त (एपी) ब्रिटिश स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि पूरे देश में मंकीपॉक्स के मामलों में कमी आने के संकेत मिले हैं, लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह कमी क्या आगे भी कायम रहेगी।

स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि अधिकारी प्रतिदिन मंकीपॉक्स के 29 नए मामले दर्ज कर रहे हैं जबकि जून के आखिरी सप्ताह में रोजाना 52 नए मामले आ रहे थे।

बयान के मुताबिक जुलाई में अधिकारियों का आकलन था हर दो सप्ताह पर संक्रमितों की संख्या में दोगुनी वृद्धि होगी। अबतक ब्रिटेन में 3000 से अधिक मंकीपॉक्स के मामले आए हैं जिनमें से 70 प्रतिशत संक्रमित लंदन के हैं।

एजेंसी ने कहा कि अबक 27 हजार से अधिक लोगों को चेचक से लड़ने के लिए तैयार टीका लगाया गया है।

एजेंसी ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा द्वारा जिन हजारों लोगों को टीका लगाया गया है,उन्हें अधिक खतरा था और इसका असर वायरस के प्रसार पर प्रभावी तरीके से होना चाहिए।’’

एपी

धीरज माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers