एमटीवी ईएमए: टेलर स्विफ्ट ने अपने नाम किए चार पुरस्कार |

एमटीवी ईएमए: टेलर स्विफ्ट ने अपने नाम किए चार पुरस्कार

एमटीवी ईएमए: टेलर स्विफ्ट ने अपने नाम किए चार पुरस्कार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : November 14, 2022/1:48 pm IST

डसेलडोर्फ (जर्मनी), 14 नवंबर (एपी) एमटीवी ईएमए कार्यक्रम में गायिका टेलर स्विफ्ट ने कई पुरस्कार अपने नाम किए।

उन्होंने सर्वश्रेष्ठ कलाकार, सर्वश्रेष्ठ वीडियो और सर्वश्रेष्ठ लंबे वीडियो (लॉन्ग-फॉर्म) सहित चार श्रेणियों में पुरस्कार जीता।

जर्मनी के डुसेल्डॉर्फ में रविवार को आयोजित पुरस्कार समारोह में स्विफ्ट अचानक पहुंची। उनके समारोह में आने की किसी को कोई सूचना नहीं थी।

गायिका ने पहला पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘ मेरी उपलब्धियों का श्रेय पूरी तरह मेरे प्रशंसकों को जाता है।’’

डेविड गुएटा और बेबे रेक्सा ने ‘आई एम गुड’ गीत पर प्रस्तुति देते हुए समारोह की शुरुआत की।

रेक्सा ने इससे पहले रेड कारपेट पर कहा था, ‘‘हमें अंदाजा नहीं था कि यह गीत ‘टिकटॉक’ पर इतना लोकप्रिय हो जाएगा और आज हम इस पर प्रस्तुति दे रहे हैं और यह ‘बेस्ट कोलेब’ श्रेणी में नामित भी हुआ है।’’

बैंड ‘मूस’ ने ‘विल ऑफ द पीपल’ गीत पर प्रस्तुति और बाद में ‘बेस्ट रॉक एक्ट’ की श्रेणी में पुरस्कार भी जीता। उन्होंने अपना पुरस्कार यूक्रेन के लोगों और ईरान की महिलाओं को समर्पित किया।

रूस ने इस साल फरवरी अंत में यूक्रेन पर हमला कर दिया था। वहीं ईरान की महिलाएं हिजाब के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं।

इस साल पुरस्कार समारोह की मेजबानी नवविवाहित रीता ओरा और टाइका वाइटीटी ने की।

एपी निहारिका मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers