नवाज शरीफ ईद के बाद पाकिस्तान लौटेंगे : पीएमएल-एन नेता |

नवाज शरीफ ईद के बाद पाकिस्तान लौटेंगे : पीएमएल-एन नेता

नवाज शरीफ ईद के बाद पाकिस्तान लौटेंगे : पीएमएल-एन नेता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : April 20, 2022/10:15 pm IST

इस्लामाबाद, 20 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन पार्टी के सुप्रीमो नवाज शरीफ के ईद-उल-फितर के बाद लंदन से स्वदेश लौटने की उम्मीद है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ अपने खिलाफ लंबित मामलों का कानून और संविधान के अनुसार सामना करेंगे।

तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ भ्रष्टाचार के कई आरोपों का सामना कर रहे हैं। वह नवंबर 2019 से लंदन में हैं, जब लाहौर उच्च न्यायालय ने उन्हें इलाज की खातिर चार सप्ताह के लिए विदेश जाने की अनुमति दी थी।

पीएमएल-एन के नेता मियां जावेद लतीफ ने एक बयान में कहा, ‘‘नवाज शरीफ ईद के बाद पाकिस्तान में नजर आएंगे।’ लतीफ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में शपथ ली।

जियो न्यूज की खबर के अनुसार लतीफ ने दावा किया कि 72 वर्षीय नवाज कानून और संविधान के अनुसार मामलों का सामना करेंगे। उन्होंने जोर दिया कि उनकी पार्टी पीएमएल-एन अदालत में भरोसा करती है और उसका फैसला स्वीकार करेगी।

भाषा अविनाश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)