वायुमंडलीय विक्षोभ के कारण लंदन-सिंगापुर उड़ान में बाद एक की मौत: एयरलाइन्स |

वायुमंडलीय विक्षोभ के कारण लंदन-सिंगापुर उड़ान में बाद एक की मौत: एयरलाइन्स

वायुमंडलीय विक्षोभ के कारण लंदन-सिंगापुर उड़ान में बाद एक की मौत: एयरलाइन्स

:   Modified Date:  May 21, 2024 / 04:42 PM IST, Published Date : May 21, 2024/4:42 pm IST

बैंकॉक, 21 मई (एपी) सिंगापुर एयरलाइन्स ने कहा है कि लंदन से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाले उसके एक विमान को कई बार वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करने के कारण उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए।

एयरलाइन ने अपने फेसबुक पेज पर बताया कि हीथ्रो से रवाना हुई सिंगापुर एयरलाइन्स की उड़ान संख्या एसक्यू321 को बैंकॉक की ओर भेजा गया और विमान स्थानीय समयानुसार अपराह्न 3.45 बजे सुवर्णभूमि हवाई अड्डे पर उतरा।

विमानन कंपनी ने कहा कि विमान बोइंग 777-300ईआर था जिसमें कुल 211 यात्री और 18 विमानकर्मी सवार थे।

समितिवेज श्रीनाकरिन अस्पताल के कर्मियों ने रनवे से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

सुवर्णभूमि हवाई अड्डे द्वारा ‘लाइन’ संदेश प्लेटफॉर्म पर डाले गए एक वीडियो में मौके पर कई एंबुलेंस देखी जा सकती हैं।

एपी वैभव माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)