पाकिस्तान सरकार ने एक पीटीआई नेता पर हमले की जांच के लिए समिति बनायी |

पाकिस्तान सरकार ने एक पीटीआई नेता पर हमले की जांच के लिए समिति बनायी

पाकिस्तान सरकार ने एक पीटीआई नेता पर हमले की जांच के लिए समिति बनायी

:   Modified Date:  May 22, 2024 / 09:00 PM IST, Published Date : May 22, 2024/9:00 pm IST

इस्लामाबाद, 22 मई (भाषा) पाकिस्तान के कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने बुधवार को कहा कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक -ए-इंसाफ (पीटीआई) के एक वरिष्ठ नेता पर एक दिन पहले हुए हमले की जांच के लिए एक जांच समिति गठित की गयी है।

इस हमले को ‘अफसोसजनक एवं दुखद’ करार देते हुए कानून मंत्री ने आज सीनेट के सत्र में कहा कि ऐसे हमले नहीं होने चाहिए।

‘जियो न्यूज’ के अनुसार तरार ने कहा, ‘‘ सरकार (पीटीआई नेता) रऊफ हसन पर हमले की गंभीरता से जांच कर रही है।’’

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर है कि इमरान खान की पार्टी के सूचना सचिव रऊफ हसन पर हमले के सिलसिले में इस्लामाबाद के अबपारा थाने में हत्या एवं हत्या के प्रयास के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

राजधानी में हसन पर करीब चार संभवत: तृतीय लिंगी लोगों ने कथित रूप से हमला किया था। हसन की पार्टी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन पर हमला क्यों किया गया।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)