कोयला खदान बंद करने के अदालती आदेश के खिलाफ पोलैंड के खदानकर्मियों ने किया प्रदर्शन |

कोयला खदान बंद करने के अदालती आदेश के खिलाफ पोलैंड के खदानकर्मियों ने किया प्रदर्शन

कोयला खदान बंद करने के अदालती आदेश के खिलाफ पोलैंड के खदानकर्मियों ने किया प्रदर्शन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : October 22, 2021/8:56 pm IST

वारसॉ, 22 अक्टूबर (एपी) पोलैंड के करीब 2000 खदानकर्मियों ने शुक्रवार को लक्जमबर्ग पहुंचकर यूरोपीय संघ की शीर्ष अदालत के उस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसमें पोलैंड स्थित एक बड़ी कोयला खदान को बंद करने और ऐसा नहीं करने पर देश पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया गया है।

श्रमिक संघ के सफेद-लाल रंग के झंडे थामे सैकड़ों प्रदर्शनकारी यूरोपीय संघ की न्याय अदालत के बाहर एकत्र हुए और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अदालत का यह फैसला अनुचित और पोलैंड की ऊर्जा सुरक्षा के लिए खतरा है। इस दौरान एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय गान भी गाया।

खदान से जुड़े एक प्रमुख पदाधिकारी डब्ल्यू इल्निकी ने कहा, ” अगर वे हमें बंद करना चाहते हैं, तो हम ईयू अदालत को बंद कर देंगे।”

पोलैंड में अभी भी भूरा कोयला या लिग्नाइट का उपयोग कई बिजली उत्पादन इकाइयों में ईंधन के रूप में किया जाता है, जिसके जलने से भारी प्रदूषण होता है।

एपी शफीक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers