रॉयटर्स के फोटोग्राफर ने गाजा की तस्वीर के लिए ‘वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर’ पुरस्कार जीता |

रॉयटर्स के फोटोग्राफर ने गाजा की तस्वीर के लिए ‘वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर’ पुरस्कार जीता

रॉयटर्स के फोटोग्राफर ने गाजा की तस्वीर के लिए ‘वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर’ पुरस्कार जीता

:   Modified Date:  April 18, 2024 / 07:48 PM IST, Published Date : April 18, 2024/7:48 pm IST

पेरिस, 18 अप्रैल (एपी) रॉयटर्स के फोटोग्राफर मोहम्मद सलेम को गाजा में तबाही का मंजर दर्शाने वाली एक तस्वीर के लिए बृहस्पतिवार को इस साल के प्रतिष्ठित ‘वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से नवाजा गया।

इस हृदय विदारक तस्वीर में एक फलस्तीनी महिला को अपनी नन्हीं भतीजी के शव को गोद में लिए हुए देखा जा सकता है।

सलेम ने यह तस्वीर अपने खुद के बच्चे के जन्म के कुछ दिन बाद खान यूनिस में खींची थी। इसमें 36 साल की इनास अबू मामार को पांच साल की सैली को गोद में लिए हुए देखा जा सकता है जिसकी उसके घर पर इजराइली मिसाइल हमले में उसकी मां और बहन के साथ मौत हो गई थी।

सलेम फलस्तीनी हैं। उन्होंने पिछले साल दो नवंबर को खींचे गए इस फोटो को ‘गाजा पट्टी के घटनाक्रम को बयां करने वाला दुखद क्षण’ बताया।

एपी वैभव पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)